मुजफ्फरपुर: शहर के बैरिया बस स्टैंड गैंगवार मामले में एसटीएफ ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं अहियापुर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. ट्रांसपोर्टर कुंदन सिंह के हत्या के आरोप में पांच लोगों को नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बैरिया बस स्टैंड पर मुआयना करते एसएसपी अहियापुर थाना के बैरिया बस स्टैंड गैंगवार मामले में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसएसपी मनोज कुमार ने एस ड्राइव चलाकर एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. देर रात विभिन्न क्षेत्रों में एसटीएफ व विशेष टीम ने छापेमारी की इस दौरान एसएसपी मनोज कुमार ने बैरिया बस स्टैंड में भी छापेमारी की. वहीं बस स्टैंड में कई दुकानदारों से भी पूछताछ की गई.
पूछताछ करते एसएसपी मनोज कुमार एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. साथ ही बस स्टैंड में वर्षों से चल रहे वर्चस्व की लड़ाई को ध्वस्त किया जाएगा. पुलिस ने मामले में दो एफआईआर दर्ज की है.
एसएसपी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक पर गोलीबारी करने का मामला एसटीएफ जवान के बयान पर दर्ज किया गया है. ट्रांसपोर्टर कुंदन सिंह के हत्या के मामले में कुंदन की पत्नी के बयान पर कुख्यात अपराधी चुनु ठाकुर, अनिल चौबे , श्रीनारायण सिंघ , प्रकाश चन्द सिंह उर्फ बादल सिंह और ट्रांसपोर्टर कैलाश मिश्र पर वर्चस्व को लेकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है.