मुजफ्फरपुर (कुढ़नी):जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के रजला में शनिवार की शाम अज्ञात वाहन ने एक किसान को टक्कर मारदी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
'रजला गांव निवासी 55 वर्षीय किसान दिनेश झा को रजला स्थित एनएच 22 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे किसान की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच 22 को जाम कर दिया. मृतक घटना के दौरान एक पुत्र समस्तीपुर किसी काम से गया था'.- उदय कुमार सिंह, ओपी अध्यक्ष