मुजफ्फरपुर(औराई):जिले के औराई प्रखंड राष्ट्रवादी क्रांति दल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह ने रैली निकाल कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. जिसमें बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर सरकार के सामने उन्हे मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान औराई की जनता राष्ट्रवादी क्रांति दल राकेश कुमार शाह के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे.
मुजफ्फरपुर: बाढ़ राहत भुगतान को लेकर एक दिवसीय धरना, मांगे पूरी करने की अपील - धरना प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर के औराई में राष्ट्रवादी क्रांति दल के बैनर तले स्थानीय लोहिया चौक पर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना में मुख्य रूप से पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया.
मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
राष्ट्रवादी क्रांति दल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. जिसमें विधवा पेंशन का भुगतान, वृद्धा पेंशन का भुगतान औराई प्रखंड मुख्यालय शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों को 6000 का भुगतान करने की मांग की. वहीं, कन्या विवाह योजना का भुगतान और शौचालय की राशि की भुगतान इन सभी बकाया राशि का भुगतान अविलंब कराने के लिए प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.
पांच सूत्री मांग
- 5 सालों से रुके वृद्धा पेंशन की तत्काल भुगतान की मांग
- बेरोजगार मजदूरों को बिहार में ही रोजगार देने की मांग
- सभी वंचितों में राशन कार्ड का वितरण करने की मांग
- औराई और कटरा को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
- बाढ़ पीड़ितों को 6000 का भुगतान करने की मांग