मुजफ्फरपुर: कोरोना के बीच जिले और उसके आसपास के जिलों में तापमान बढ़ने के साथ एक बार फिर चमकी बुखार का कहर शुरू हो चुका है. अब एक और बच्चे की चमकी बुखार से मौत हो गई. अब तक इस साल 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चमकी बुखार से पीड़ित कई संदिग्ध बच्चों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार शिवहर के 4 वर्षीय अजीत कुमार की चमकी बुखार से मौत हो गई. जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा था.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के बाद AES का सबसे बड़ा क्लस्टर बना गया, ANMMCH में बनाया गया स्पेशल वार्ड
पीकू वार्ड में चल रहा है इलाज
एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में फिलहाल 4 बच्चे भर्ती हैं. जिसमें 2 बच्चे AES की पुष्टि वाले भर्ती हैं. जो मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले के हैं. वहीं चमकी बुखार के लक्षण वाले दो अन्य सस्पेक्टेड बच्चे भी भर्ती हैं. जिनका फिलहाल एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में इलाज चल रहा है.
27 बच्चों में एईएस की पुष्टि
बता दें कि जिला प्रशासन चमकी बुखार को लेकर जागरुकता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चला रहा है. वहीं अधिकारी भी हर सप्ताह अपने क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष अभी तक 27 बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से 5 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: SKMCH में भर्ती दो और बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 25