मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना (Kanti Police Station) क्षेत्र के कलवारी गांव (Calvary Village) में खाना बनाने के दौरान हादसा हो गया. चूल्हे से निकली आग की लपेट में एक वृद्ध महिला आ गई. जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गई. वहीं, परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -बेतिया: गैस रिसाव से तीन घर जल कर राख, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
मृतक महिला की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के कालबारी गांव की 72 वर्षीय नंदनी देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया जा रहा है कि नंदनी देवी किचन में खाना बनाने के लिए गई थी. इसी दौरान उनकी साड़ी चूल्हे से निकली आग की लपेट में आ गई. जबतक वह खुद को बचा पाती आग पूरे शरीर में लग गया. उनके चिल्लाने से लोगों की जुड़ जुट गई.
लोगों ने किसी तरह पानी और अन्य चीजों से आग पर काबु पाया गया. लेकिन तब तक नंदनी देवी पूरी तरह से झुलस गई थी. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफेर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, घर में मची अफरा-तफरी