मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत (Old Man Died In Road Accident In Muzaffarpur) हो गई. जिले के औराई थाना क्षेत्र के एनएच 77 पर एक बस की ठोकर लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. रोड एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची औराई पुलिस ने नाराज लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-सहरसा: बाइक सवार पैंथर जवान ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत
बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत :मिली जानकारी के अनुसार, जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है. इसी क्रम में औराई थाना क्षेत्र के एनएच 77 के कटौझा चौक के नजदीक एक बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और NH 77 को पूरी तरह जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. जिससे सड़क के दोनों साइड कई किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
नाराज लोगों ने किया सड़क जाम :स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी औराई पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची औराई थाना की पुलिस को मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मृतक व्यक्ति की पहचान औराई थाना क्षेत्र के जीवाजोर निवासी बिंदेश्वर साह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.