बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बागमती नदी का तटबंध बकुची के पास टूटा, नीचले इलाकों में भरा पानी - administration

बागमती नदी का पुराना तटबंध 100 फीट टूट गया है. जिसके कारण पानी तेजी से निचले इलाकों में भर गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी तेज कटाव जारी है. जिससे लोगों में दहशत है.

तटबंध टूटने से गांव मेंं भरा पानी

By

Published : Jul 18, 2019, 9:52 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में बहने वाली बागमती नदी के तेज बहाव के कारण बकुची के पास नदी का पुराना तटबंध 100 फीट टूट गया है. वहीं, तेज कटाव जारी है. इससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. गांवों में पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. बाढ़ के कारण हालात काफी खराब हैं. लोग पलायन करने पर मजूबर हैं. प्रशासनिक स्तर पर राहत और बचाव के लिए किसी तरह की कोई मदद अभी तक लोगों को नहीं मिली है.

गौरतलब है कि सूबे में बाढ़ का कहर जारी है. नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ ग्रस्त जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राज्य के 12 जिलों के 78 प्रखंडों की 555 ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, 73 लोगों की मौत डूबने से हो गई है.

राहत और बचाव का कार्य जारी
विधानसभा में बाढ़ की स्थिति पर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी होने का दावा किया जा रहा है. बिहार सरकार के मंत्री का कहना है कि बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं. लोगों को खाना खिलाने के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है. पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details