मुजफ्फरपुर: कोरोना को लेकर प्रभावी लॉकडाउन के बीच जिले में लगातार आ रहे चमकी बुखार के मामलों के बीच अब इसपर नियंत्रण करने को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने लागू लॉकडाउन के बीच बंद जागरुकता अभियान को फिर से शुरू करने समेत कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं. चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए डीएम ने बड़ी पहल करते हुए जिला, प्रखण्ड और पंचायत स्तर के सभी सरकारी पदाधिकारियों के साथ प्रभावित 196 पंचायत के चिन्हित गांवों को गोद लिया है. इस अभियान की शुरुआत डीएम डॉ चंद्रशेखर ने पानापुर हवेली पंचायत को गोद लेकर शुरू किया.
'चमकी बुखार मुक्त जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध'
इस मामले पर जिले के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में पिछले साल चमकी बुखार ने काफी कोहराम मचाया था. इस बिमारी को लेकर जिला प्रशासन काफी पहले से ही सजग है. चमकी बुखार उन्मूलन को लेकर पिछले साल गांव में वृहद पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था. हालांकि, लागू लॉकडाउन के कारण जिले में इसे बंद कर दिया गया था. जिसे फिर से शुरू करने का निर्णय किया गया है. डीएम के साथ जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने चमकी बुखार प्रभावित 196 पंचायत को गोद लिया. गांव को गोद लने की शुरूआत डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रभावित पानापुर हवेली पंचायत को गोद लेकर शुरू किया. उन्होंने बताया कि इस पहल से हमलोग इस बिमारी को जिले से जड़ से समाप्त करने में एक कदम और बढ़ाएंगे.