बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नल जल योजना का आम लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, जांच के दिए गए निर्देश - नल जल योजना की जांच

मुजफ्फरपुर में नल जल योजना पूर्ण होने के बावजूद भी आम लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इसको लेकर डीसीएलआर ने जांच करने का निर्देश दिया है.

nal jal yojna
nal jal yojna

By

Published : Dec 9, 2020, 5:39 PM IST

मुजफ्फरपुर:सकरा प्रखंड के कटेसर पंचायत में नल-जल योजना पूर्ण होने के बावजूद भी आम लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज भी कई घरों में कनेक्शन नहीं दी गई है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश है.

कई वार्ड में हुई जांच
इस मामले की जांच शनिवार को मुजफ्फरपुर केडीसीएलआर स्वप्निलने की. जांच के क्रम में वार्ड संख्या पांच, वार्ड संख्या 6, वार्ड संख्या 11 और वार्ड संख्या 12 में जांच की गई. जांच के बाद उन्होंने पाया कि वैसे जगहों पर जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहां त्वरित पाइप लाइन दुरुस्त कर पानी पहुंचाया जाए.

देखें रिपोर्ट

बिजली विभाग की लापरवाही
जिन लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है, उन्हें कनेक्शन दिया जाए. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अब तक जहां मोटर कनेक्शन नहीं दिया गया है, उसका त्वरित निपटारा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बीडीओ आनंद कुमार को पूरे पंचायत की नल जल योजना की जांच का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details