मुजफ्फरपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एनटीपीसी पावर प्लांट भी हाई अलर्ट पर है. परिसर में बगैर सुरक्षा जांच के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है. प्लांट के सुरक्षा प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग के बाद ही कर्मचारियों को अंदर जाने दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.
औद्योगिक संस्थानों में भी सुरक्षा जांच
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां बिहार सरकार ने पूरे राज्य को लॉक डाउन कर दिया है, वहीं, वायरस से संक्रमण की आशंका के बीच औद्योगिक संस्थानों में भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. मुजफ्फरपुर स्थित एनटीपीसी के पावर प्लांट में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्लांट के सभी प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर प्लांट के प्रवेश द्वार पर एनटीपीसी प्रबंधन के जरिए विशेष प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों की तैनाती भी गई है. जहां कर्मचारियों के प्लांट में प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग की जा रही है.