बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर मुजफ्फरपुर का NTPC पावर प्लांट भी हाई अलर्ट पर, कर्मचारियों की हो रही स्क्रीनिंग - corona virus

मुजफ्फरपुर पावर प्लांट में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्लांट के सभी प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर प्लांट के प्रवेश द्वार पर एनटीपीसी प्रबंधन के जरिए विशेष प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों की तैनाती भी गई है.

muzaffarpur
कोरोना

By

Published : Mar 24, 2020, 12:05 PM IST

मुजफ्फरपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एनटीपीसी पावर प्लांट भी हाई अलर्ट पर है. परिसर में बगैर सुरक्षा जांच के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है. प्लांट के सुरक्षा प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग के बाद ही कर्मचारियों को अंदर जाने दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर का एनटीपीसी पावर प्लांट

औद्योगिक संस्थानों में भी सुरक्षा जांच
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां बिहार सरकार ने पूरे राज्य को लॉक डाउन कर दिया है, वहीं, वायरस से संक्रमण की आशंका के बीच औद्योगिक संस्थानों में भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. मुजफ्फरपुर स्थित एनटीपीसी के पावर प्लांट में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्लांट के सभी प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर प्लांट के प्रवेश द्वार पर एनटीपीसी प्रबंधन के जरिए विशेष प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों की तैनाती भी गई है. जहां कर्मचारियों के प्लांट में प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में लॉकडाउन का दूसरा दिन, घर में रहें, सुरक्षित रहें

जरूरी सेवाएं लॉक डाउन से मुक्त
गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ रहे खतरों के बीच सभी संस्थानों को सरकार ने बंद करने का आदेश दे दिया है. लेकिन कुछ जरूरी सेवाओं को इस लॉक डाउन से मुक्त रखा गया है. जिसमें विधुत आपूर्ति भी शामिल है. एनटीपीसी पावर प्लांट भी विद्युत आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यहां बिजली का उत्पादन होता है, ऐसे में इस औद्योगिक संस्थान को भी इस लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है. जहां रात दिन शिफ्ट में प्लांट के कर्मचारी पावर जनरेशन के काम में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details