बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर: चीन के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, PM से कार्रवाई की मांग

By

Published : Jun 17, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:04 PM IST

चीन के सैनिकों की ओर से गलवन घाटी में भारतीय सैनिकों पर हुए हमले के विरोध में मुजफ्फरपुर में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने केंद्र से चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: चीन के सैनिकों की ओर से गलवन घाटी में भारतीय सैनिकों के ऊपर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस और एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पीएम के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया. साथ ही पुतला दहन किया.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

इस हमले के खिलाफ और केंद्र सरकार की चुप्पी को लेकर युवा कांग्रेस ने तिलक मैदान रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने केंद्र से चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी

जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि चीन ने हमारी सीमा में घुसकर 20 सैनिकों को मारा है, जो काफी दुखद है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं. अब तो पड़ोसी देश नेपाल भी भारत को आंखें दिखा रहा है.

प्रदर्शन करते एनएसयूआई
Last Updated : Jun 20, 2020, 3:04 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details