मुजफ्फरपुर: चीन के सैनिकों की ओर से गलवन घाटी में भारतीय सैनिकों के ऊपर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस और एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पीएम के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया. साथ ही पुतला दहन किया.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
मुजफ्फरपुर: चीन के सैनिकों की ओर से गलवन घाटी में भारतीय सैनिकों के ऊपर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस और एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पीएम के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया. साथ ही पुतला दहन किया.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
इस हमले के खिलाफ और केंद्र सरकार की चुप्पी को लेकर युवा कांग्रेस ने तिलक मैदान रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने केंद्र से चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की.
पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी
जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि चीन ने हमारी सीमा में घुसकर 20 सैनिकों को मारा है, जो काफी दुखद है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं. अब तो पड़ोसी देश नेपाल भी भारत को आंखें दिखा रहा है.