मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा (Shaheed Khudiram Bose Central Jail In Muzaffarpur) में बंद कुख्यात सजायाफ्ता बंदी कुंदन सिंह कई सफेदपोश से मोबाइल पर संपर्क में था. दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली के पांच विधायकों को भी कॉल कर वह बात करता था. उसके पास से जेल में बीते 14 जून को मिले मोबाइल के कॉल डिटेल से सारी जानकारी सामने आयी है. इसका खुलासा मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत (Muzaffarpur SSP Jayant Kant) ने किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के कुख्यात अपराधी अमित सिंह की देवघर कोर्ट में गोली मारकर हत्या
"जेल में बंद अपराधी कुंदन सिंह के पास से मिले मोबाइल में लगा सिम एक महिला के फर्जी नाम-पते पर लिया गया था. उसके मोबाइल की एक माह की सीडीआर ली गई है. जिसमें दर्जनों मोबाइल नंबर हैं. जिस पर रात में बातचीत के ब्योरे हैं. उसके मोबाइल में भी सफेदपोशों के नंबर सेव थे. जिस पर वह कॉल कर बात करता था. उसके सभी कॉल और सेव नंबरों की पड़ताल की जा रही है."-जयंतकांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
जेल में बंद कुख्यात के पास से फोन बरामद: जानकारी के अनुसार अक्सर रात में आठ बजे से लेकर नौ बजे के बीच उसका मोबाइल ऑन होता था. इसके बाद वह देर रात तक लगातार कॉल पर बिजी रहता था. रात भर में वह करीब 50 से अधिक लोगों को कॉल करता था, जिसमें कई सफेदपोश भी होते थे. सजायाफ्ता कुंदन सिंह के पास से मोबाइल मिलने के बाद जेल अधीक्षक बृजेश कुमार और सहायक जेल अधीक्षक पंकज कुमार की हत्या की साजिश रचने की जानकारी सामने आई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस की ओर से जेल के दोनों अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.