मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की घटना देखने को मिली है. एक बार फिर सुबह-सुबह गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया है. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की का है. जहां पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुके एक कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी गई है. अपराधी की पहचान राजीव कुमार उर्फ इंडियन के रूप में हुई है. जो मार्केट में बैठा था, तभी अचानक चेहरा बांधे हुए एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उसे गोलियों से भून दिया गया.
पढ़ें-Muzaffarpur Crime News: प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ के सुरक्षा गार्ड की हत्या, दूसरा गार्ड फरार
गोलीबारी से मचा दहशत:बता दें किगोलियों की तड़तड़ाहट के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग इधर उधर भागने लगे. बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर बड़े आराम से घटनास्थल से भाग निकलने में कामयाब रहे. वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा घायल इंडियन को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
गैंगवार में हत्या:हत्या को लेकर कई तरह की बाते सामने आ रही है. स्थानीय सूत्रों की माने तो आपसी वर्चस्व या गैंगेवार में गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. वहीं मामले में पूछे जाने पर सिटी एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सदर क्षेत्र में गोलीबारी हुई है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व में कई कांड में जेल जा चुका था. हत्या के कारणों की जांच-पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"सदर क्षेत्र में गोलीबारी हुई है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व में कई कांड में जेल जा चुका था. हत्या के कारणों की जांच-पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-अमरेंद्र प्रताप सिंह,एसपी