बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC चुनाव: तिरहुत शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए 4 उम्मीदवारों ने किया नामांकन - Teacher election candidates nominated

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 5 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है. वहीं गुरुवार को 4 लोगों ने नामांकन किया.

Xjjc
Xuux

By

Published : Oct 1, 2020, 4:47 PM IST

मुजफ्फरपुर: तिरहुत शिक्षक निर्वाचन के लिए चौथे दिन नामांकन का खाता खुला, जहां चार उमीदवारों ने शिक्षक निर्वाचन के लिए नामांकन किया. नामांकन की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर तक है.

4 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

गुरुवार को एनडीए समर्थित उम्मीदवार नरेंद्र प्रसाद सिंह ने सबसे पहले नामंकन किया. वहीं, मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज की प्रोफेसर शशि कुमारी ने दूसरा नामांकन किया, जबकि तीसरा नामांकन कृष्ण मुरारी मिश्र ने किया. वहीं, स्नातक निर्वाचन के लिये एकमात्र प्रत्याशी अनिल कुमार ने पर्चा दाखिल किया.

22 अक्टूबर को होगा चुनाव

अब तक कुल 18 लोग जमानत राशि जमाकर नामांकन फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं. सामान्य के लिए जमानत की राशि 10 हजार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उमीदवारों लिए जमानत की राशि 5 हजार है. बता दें कि नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक है. 6 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जबकि 22 अक्टूबर को इन सीटों के लिए चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details