बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या आप CM बनेंगे? मुस्कुराकर बोले नित्यानंद राय- 'अभी मैं जहां हूं, वहां खुश हूं' - मुख्यमंत्री की रेस

सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने साफ कर दिया है कि वह इस रेस में शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा में इस वक्त जो काम कर रहा हूं, उससे बड़ा सौभाग्य मेरे जीवन में कुछ नहीं हो सकता है.

बिहार के मुख्यमंत्री की रेस
बिहार के मुख्यमंत्री की रेस

By

Published : Apr 3, 2022, 6:53 PM IST

मुजफ्फरपुर:पिछले कुछ दिनों से बिहार एनडीए में सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. खासकर मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में जा सकते हैं और उनकी जगह बीजेपी का सीएम हो सकता है. वहीं मुख्यमंत्री की रेस (Race for Chief Minister of Bihar) में शामिल सबसे प्रबल दावेदार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह जहां हैं, वहां बहुत खुश हैं.

ये भी पढ़ें: 'तारकिशोर प्रसाद को बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP के MLA ने जताई अपनी ख्वाहिश

मुख्यमंत्री की रेस में नित्यानंद राय?
पत्रकारों के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सानिध्य में अभी जो काम कर रहे हैं, उससे बड़ा गर्व होता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से उन्हें लगातार काम करने का मौका मिल रहा है. इससे बड़ा सौभाग्य उनके लिए जीवन में कुछ हो ही नहीं सकता.

"मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आदरणीय गृहमंत्री अमित शाह जी के सानिध्य में काम कर रहा हूं. यह एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम है और महत्वपूर्ण काम है. इसलिए मुझे जो स्थान जहां मिला है, उससे महत्वपूर्ण काम कोई हो ही नहीं सकता. माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा में हम काम कर रहे हैं, उससे जीवन का कोई सौभाग्य नहीं हो सकता"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

बोचहां में बीजेपी की जीत तय
वहीं, बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में भी केंद्र और राज्य सरकार ने काम किया है, उससे हमें पूरी उम्मीद है कि उपचुनाव में एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से सरकार गरीबों तक अनाज तक पहुंचाने में सफल रही है. अभी आगे भी 6 महीने तक लोगों को मुफ्त में अनाज मिलता रहेगा.

मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली
दरअसल, बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे.

बेबी कुमारी बीजेपी प्रत्याशी
बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बेबी कुमारी को बनाया है. आरजेडी ने अपना उम्मीदवार अमर पासवान को बनाया है. वहीं वीआईपी ने अपना उम्मीदवार पूर्व मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता रहे रमई राम की पुत्री गीता देवी को कैंडिडेट बनाया है. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.

ये भी पढ़ें: CM पद छोड़ नीतीश ने क्यों की राज्यसभा जाने की बात.. क्या BJP के दबाव में बदल रहा है मन?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details