मुजफ्फरपुर:जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भारी विरोध हुआ है. गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की गाड़ी पर स्याही फेका और काला झंडा दिखाया है. हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की.
मुजफ्फरपुर में CM नीतीश की गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए काले झंडे - cm nitish kumar muzaffarpur
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल जा रहे नीतीश कुमार के काफीले का विरोध किया गया. इस दौरान विरोध कर रहे युवाओं ने सीएम नीतीश की गाड़ी पर स्याही फेंकी और उन्हें काले झंडे दिखाए.
सीएम नीतीश के काफीले का विरोध कर रहे लोगों में दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवत्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री एसकेएमसीएच में पीएसीयू और अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने आए हैं.
सीएम का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के झपहां में कृष्ण नंदन सहाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. स्वर्गीय सहाय पटना के लोकप्रिय मेयर थे. उनकी लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि वे सात बार पटना के मेयर चुने गये. स्वर्गीय सहाय की प्रतिमा मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्थापित की गयी है.