मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अग्निपथ योजना का विरोध (Agnipath Scheme Controversy) किया गया. जिले के आम गोला ओवरब्रिज के पास बीते रात रेलवे ट्रैक के पास आकर युवकों की टोली ने हंगामा किया. इन युवकों की तेज आवाज से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के पहुंचने के पहले ही सारे प्रदर्शन करने वाले युवकों की टोली भाग खड़ी हुई.
पढ़ें- किसी को ड्यूटी ज्वाइन करने जाना था तो किसी को बेटी का एडमिशन, ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान
अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल किया: बता दें, पिछले कई दिनों से पूरे बिहार के जिलों में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल मचा हुआ था. इसी मामले में कल रात मुजफ्फरपुर जिले के आमगोला ओवरब्रिज के पास कुछ लड़कों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा रेल और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे उपद्रवी युवकों की टोली भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद रेल और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद एसएसपी, रेल डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.