बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime News: नाइट गार्ड की गला दबाकर हत्या, एक सप्ताह में तीसरा मर्डर - एक सप्ताह में तीसरे नाइट गार्ड की हत्या

मुजफ्फरपुर में एक सप्ताह में तीसरे नाइट गार्ड की हत्या कर दी गई. अहियापुर थाना क्षेत्र में गौशाले में रात में पहरा देने वाले गार्ड की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. पढे़ं पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में तीसरे नाइट गार्ड की हत्या
मुजफ्फरपुर में तीसरे नाइट गार्ड की हत्या

By

Published : May 8, 2023, 10:21 AM IST

डीएसपी राघव दयाल

मुजफ्फरपुर: एक हफ्ते के अंदर बिहार के मुजफ्फरपुर में तीसरे नाइट गार्ड की हत्या(Night Guard Murder In Muzaffarpur) के बावजूद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अहियारपुर थाना अंतर्गत अयाची ग्राम फेज टू के पास समस्तीपुर अंतर्गत बंगरा थाना गौसपुर गांव निवासी शंकर कुमार करीब 3 महीने से गोसाले में रात में प्रहरी का काम करता था. रविवार की रात इसके हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. इस मामले में डीएसपी नगर राघव दयाल ने कहा कि अहियापुर थाना क्षेत्र में एक रात्रि प्रहरी की हत्या हुई है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढे़ं-Bhagalpur News: पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, SP बोले- जांच के बाद लेंगे एक्शन

एक सप्ताह में तीसरे नाइट गार्ड की हत्या: शहर निवासी कमल कांत झा के गौशाला की प्रहरी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी राघव दयाल और अहियापुर थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई मामले में पूछे जाने पर डीएसपी नगर राघव दयाल ने कहा कि अहियापुर थाना क्षेत्र में एक रात्रि प्रहरी की हत्या हुई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई चल रही है.

डीएसपी ने क्या कहा?:जिले में नाइट गार्ड की हत्या मामले में जब डीएसपी राघव दयाल से सवाल किया गया कि यहां सप्ताह भर में तीन नाइट गार्ड की हत्या और एक गार्ड गंभीर रुप से जख्मी होने के बाद अस्पताल में भर्ती है. तब उन्होंने कहा कि जितनी भी हत्याएं अब तक हुई है. तीनों हत्या में किसी प्रकार की कोई दुश्मनी या फिर अन्य बिंदु नहीं सामने आया है. पुलिस की टीम सभी मामले में जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में कामयाबी हासिल करेगी.

"अभी तक किसी भी मामले की जांच पड़ताल में किसी दुश्मनी की जानकारी सामने नहीं आई है. इस कारण अभी तक हमलोगों को जांच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इस गार्ड की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है" - राघव दयाल, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details