मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र से झूठी शान की खातिर हत्या के प्रयास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल थाना क्षेत्र से गंभीर अवस्था में घायल एक युवती को बरामद किया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवती को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
परिवार की मर्जी के खिलाफ किया था प्रेम विवाह
इस बाबत पीड़ित युवती ने बताया कि वह पं.चंपारण जिले की रहने वाली है. उसने 5 महीने पहले अपने परिवार के मर्जी के खिलाफ एक लड़के से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद वह अपने परिजनों के भय से भागकर असम चली गई थी. असम से वापस मुजफ्फरपुर आने के बाद मेरे मौसा आपसी सुलह की बात कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और सुनसान जगह ले जाकर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया.