मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस साल नववर्ष का जश्न जिले में फीका रहेगा. मुजफ्फरपुर नगर निगम ने साल के अंतिम दिन और नववर्ष के पहले दिन शहर के सभी पार्कों को बंद रखने की घोषणा कर दी है. जिला प्रशासन ने भी नगर निगम को शहर के सभी पार्कों को बंद रखने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
मुजफ्फरपुर में नए साल का जश्न रहेगा फीका, शहर के सभी पार्क रहेंगे बंद
मुजफ्फरपुर नगर निगम के मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार ही शहर के सभी पार्कों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. निगम के इस फैसले से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे शहरवासियों को झटका लगा है.
नए साल का जश्न रहेगा फीका
मुजफ्फरपुर नगर निगम के इस फैसले से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे शहरवासियों को झटका लगा है. बताया जा रहा है कि गृह विभाग ने कोरोना को लेकर जारी पूर्व गाइडलाइन को अभी प्रभावी रखा है. इसको देखते हुए जिले में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
पार्कों को बंद रखने का फैसला
मुजफ्फरपुर नगर निगम के मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार ही नगर निगम ने शहर के सभी पार्कों को बंद रखने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर पार्कों को खोलना जोखिम भरा है.