मुजफ्फरपुर:जलजमाव के कारण डेंगू मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर में फॉगिंग और दवा का छिड़काव कार्य तेज कर दिया गया है. जिले में डेंगू और मलेरिया से निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से शहर में मच्छरों को मारने के लिए खरीदे गए नए फॉगिंग मशीन को मुजफ्फरपुर नगर निगम के सभी जोन को आवंटित कर दिया गया.
मुजफ्फरपुर: डेंगू से बचाव के लिए नई फॉगिंग मशीन की हुई खरीदारी - नगर निगम प्रशासन
मुजफ्फरपुर शहर में मेयर सुरेश कुमार के कड़े रुख के बाद शहर में मच्छर से बचाव के लिए फॉगिंग शुरू हो गई. ऐसे में डेंगू की रोकथाम के लिए नए फॉगिंग उपकरण खरीदे गए हैं. जिन्हे अलग-अलग अंचलो के बीच वितरण किया गया.
नए फॉगिंग मशीन का वितरण
मुजफ्फरपुर नगर निगम कार्यालय में आयोजित समारोह में मेयर और नगर आयुक्त की ओर से नए उपकरणों को अलग-अलग अंचलो के बीच वितरण किया गया. अब इन नए सफाई उपकरणों की मदद से मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के काम मे लगाया जाएगा. मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना के बीच डेंगू का कहर न बढ़े इसके लिए विशेष तैयारियां कर ली गई हैं.
जलजनित रोगों की बढ़ी आशंका
जिले में आई बाढ़ की विभीषिका ने प्रभावित इलाकों में जलजनित रोगों की आशंका बढ़ा दी है. बाढ़ का पानी घटने के बाद डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों की आशंका और बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ में फंसे लोगों को तात्कालिक राहत के तमाम उपाय युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं. वहीं, पानी घटने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की तैयारी की जा रही है. जिससे कि मलेरिया और डेंगू से लोगों को बचाया जा सके.