मुजफ्फरपुर:भारतीय जनता पार्टी ने बेबी कुमारी(Baby Kumari NDA Candidate From Bochaha Seat ) को बोचहां विधानसभा सीट (Bochaha Assembly By Election) पर प्रत्याशी बनाया है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बेबी कुमारी NDA की प्रत्याशी हैं. शनिवार को बोचहां सीट से एनडीए की प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर (Baba Garib Nath Temple) में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 23 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं वीआईपी के कैंडिडेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई टक्कर में दूर-दूर तक नहीं है, कमल खिलकर रहेगा.
पढ़ें- बोचहां से BJP ने बेबी कुमारी को बनाया उम्मीदवार तो बोले सहनी - होली पर इस तोहफे के लिए धन्यवाद
बीजेपी और वीआईपी आमने-सामने:आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन के प्रमुख घटक दल वीआईपी की बोचहां लीडिंग सीट थी, लेकिन तत्कालीन विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी. उसके बाद यूपी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बुरे फंसे हैं. लगातार बीजेपी नेता मुकेश सहनी पर हमलावर हैं. वहीं जदयू की तरफ से भी यह साफ कर दिया गया है कि हम पार्टी को जदयू ने जगह दिया था तो वहीं वीआईपी पार्टी को बीजेपी ने अपने खाते की सीट दी थी. इसलिए यह दोनों बीजेपी और वीआईपी का आपसी मसला है.
23 मार्च को बेबी कुमारी करेंगी नामांकन:जिस तरह से शुक्रवार की देर रात बीजेपी द्वारा बोचहां उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया गया उससे यह कह देना गलत नहीं होगा कि एनडीए से मुकेश सहनी का जाना तय हो गया है. आपको बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. वहीं दूसरी ओर अभी तक विपक्षी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी पार्टी राजद और कांग्रेस कौन से उम्मीदवार पर दांव लगाती है.