मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया. वहीं, इस लोकतंत्र के महापर्व मेंल बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील जगह साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के गोखुला में महिलाएं जलपान से पहले मतदान को लेकर बूथ पर कतार लगा कर खड़ी रही.
पहले मतदान फिर जलपान
वहीं, महिला मतदाताओं ने बताया कि वह इस लोकतंत्र के महापर्व में पहले मतदान करेगी फिर घर जाकर जलपान बनायेगी. साथ ही महिलाओं ने बताया कि आज के दिन कोई-कोई महिला रविवार का पर्व भी मनाने वाली थी मगर यहां मतदान करना जरूरी था इसीलिए वोट देने के बाद ही वह सब ऐतवार पर्व करेगी.
वहीं, इस चरण के चुनाव में वैशाली संसदीय क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तो
- कुल मतदाता- 17 लाख 33 हजार 506
- कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 3 हजार 61
- कुल महिला मतदाता- 8 लाख 3 हजार 397
- थर्ड जेंडर- 48
- कुल मतदान केंद्र-1 हजार 803