बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिलिए मोदी के बिहारी जबरा फैन से, ऐसी दीवानगी आपने नहीं देखी होगी - nwe delhi

मुजफ्फरपुर से आया अशोक सहनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबरा फैन है. यह शख्स खुद को पीएम मोदी के रंग में रंग चुका है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबरा फैन

By

Published : May 30, 2019, 6:37 PM IST

नई दिल्ली/मुजफ्फरपुर : कहते हैं दीवाना उसे ही कहा जाता है जो दीवानगी की हद को पार करे. आपने स्पोर्ट्स के फिल्ड में तो कई दीवाने देखे होंगे, आज आपको हम मिलाने जा रहे हैं, राजनीतिक दिवाने से.

सिर पर बनवाया है भारत का नक्शा

पीएम मोदी का जबरा फैन
अशोक सहनी, जी हां मुजफ्फरपुर का रहने वाला यह शख्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबरा फैन है. वैसे तो यह मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में चाय बेचता है. पर, जब कहीं मोदी की सभा होती है वहां यह पहुंच जाता है. मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, इसलिए इस बार तो अशोक दिल्ली पहुंच गया है.

लोगों को चाय पिलाता हुआ

मोदी के रंग में रंगा शख्स
दिल्ली जाने से पहले मुजफ्फरपुर में अपने शरीर को मोदी रंग में रंगवा लिया. इस रंग की चमक ना जाए इसलिए मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक ट्रेन में खड़ा होकर ही आया. यहीं नहीं रात में सोया भी नहीं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबरा फैन

मोदी भक्ति में लीन
सिर पर भारत का नक्शा बनवाया है. भारत माता की जय लिखवाया है. अपनी पीठ पर डिस्पोजल भी रखता है और स्वच्छता का संदेश भी देता है. मतलब पूरी तरह अशोक मोदी की भक्ति में डूबा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details