नई दिल्ली/मुजफ्फरपुर : कहते हैं दीवाना उसे ही कहा जाता है जो दीवानगी की हद को पार करे. आपने स्पोर्ट्स के फिल्ड में तो कई दीवाने देखे होंगे, आज आपको हम मिलाने जा रहे हैं, राजनीतिक दिवाने से.
पीएम मोदी का जबरा फैन
अशोक सहनी, जी हां मुजफ्फरपुर का रहने वाला यह शख्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबरा फैन है. वैसे तो यह मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में चाय बेचता है. पर, जब कहीं मोदी की सभा होती है वहां यह पहुंच जाता है. मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, इसलिए इस बार तो अशोक दिल्ली पहुंच गया है.