मुजफ्फरपुरः नई दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे नालंदा के छात्र ने नीतीश सरकार की पोल खोल कर रख दी. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले के छात्र ने बताया कि बिहार के अधिकारी फंसे लोगों का सुधि तक नहीं लेते हैं.
CM के गृह जिले का छात्र श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचा मुजफ्फरपुर, खोली सरकार की पोल - नालंदा डीएम
नालंदा के एक छात्र ने नीतीश सरकार के अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी. छात्र ने बताया कि परीक्षा देने नई दिल्ली गए थे. इस दौरान लॉक डाउन में फंस गए. छात्र ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नालंदा डीएम को मेल और मैसेज भेजने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला.
नालंदा के छात्र ने नीतीश सरकार की खोली पोल
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शनिवार के सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पहली बार श्रमिकों से भरी स्पेशल ट्रेन पहुंची. जहां श्रमिक ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. वहीं, नालंदा के एक छात्र ने नीतीश सरकार के अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी. छात्र ने बताया कि परीक्षा देने नई दिल्ली गए थे. इस दौरान लॉक डाउन में फंस गए. छात्र ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नालंदा डीएम को मेल और मैसेज भेजने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. वहीं, छात्र ने कहा कि सरकार के कोई भी ट्रोल फ्री नंबर काम नहीं करता है नहीं अधिकारी सुनते है. सिर्फ बिहार में घोषण हो रहा है.
सरकार के कोई ट्रोल फ्री नंबर नहीं करते काम
दरअसल, नालंदा के छात्र सुमन परीक्षा देने दिल्ली गया था. इस दौरान वह लॉक डाउन में फंस गया था. मदद के लिए नालंदा डीएम को कई बार मैसेज और मेल किया पर कोई सुधि नहीं लिया.