बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: राशि नहीं मिलने से नल जल योजना का काम बाधित, लोगों में आक्रोश - मुजफ्फरपुर में नल जल योजना का कार्य रुका

मुजफ्फरपुर में राशि नहीं मिलने की वजह से हर घर नल जल योजना का कार्य बाधित हो गया है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं इस मामले में बीडीओ ने जांच की बात कही है.

muzaffarpur
राशि नहीं मिलने से नल जल योजना का कार्य बाधित,

By

Published : Jul 23, 2020, 4:04 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां):जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना का कार्य राशि के अभाव में बंद पड़ा है. राशि की मांग को लेकर वार्ड सदस्य ने पंचायत सचिव, मुखिया से लेकर बीडीओ तक को आवेदन देकर राशि की मांग की है.

जहां सचिव सात निश्चय योजना मद में राशि नहीं होने की बात कह कर टाल-मटोल कर रहे हैं. जिसके बाद योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने लगा है, जिससे वार्ड सदस्य सहित लोगों में आक्रोश भड़क गया है.

कार्रवाई की मांग
सभी डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करने में जुट गए हैं. क्योंकि बाढ़ जैसे आपदा में लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. बोचहां प्रखंड क्षेत्र के सरफुदीनपुर पंचायत के वार्ड नंबर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना कार्य शुरू कराया गया था. कार्य को लेकर वार्ड सदस्य के संयुक्त खाते पर अग्रिम दस लाख रुपये दिया गया था.

क्या कहते हैं वार्ड सदस्य
राशि के अनुसार कार्य होने के बाद आगे कार्य के लिए राशि की मांग की गई. जहां राशि नहीं होने की बात कह कर कार्य को लंबित रखा गया है. इस मामले में वार्ड सदस्य राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि उनके पास जितनी राशि भेजी गयी थी, उतना कार्य कराया गया है. शेष राशि की मांग पंचायत सचिव सुरेश कुमार सिंह से की गई है.

राशि नहीं मिलने से नल जल योजना का कार्य बाधित,

योजना का बजट 22 लाख
पंचायत सचिव ने कहा कि सात निश्चय योजना मद में राशि नहीं है. जब आएगा तब मिलेगा. जबकी योजना का बजट 22 लाख पांच हजार 800 रुपये है. वहीं दूसरे वार्ड संख्या एक में दूसरे फेज का कार्य एक पखबारे पूर्व सचिव राशि देकर करवा रहे हैं. सरफुदीनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में राशि के अभाव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना का कार्य राशि के अभाव में बाधित है.

लोगों में आक्रोश
उस वार्ड में जगह-जगह निकाले गए पाइप और बिछाने के लिए रखे गये पाइप हाथी का दांत बना हुआ है. पंचायत के सचिव ने मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना को अधर में डाल दिया है. जिससे सबसे ज्यादा उस वार्ड के आम लोगों में पंचायत सचिव के खिलाफ आक्रोश है.

राशि नहीं देने का आरोप
वार्ड सदस्य ने कमिशन नहीं देने पर राशि नहीं देने का भी आरोप पंचायत सचिव पर लगाया है. वहीं बोचहां बीडीओ सुभद्रा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. इस मामले में संबंधित पंचायत सचिव से जवाब तलब किया गया है.आखिर किस कारण सात निश्चय योजना का कार्य बाधित किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details