बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में रहस्यमयी तरीके से गायब डिप्टी मेयर प्रत्याशी घर लौटे, पूछताछ में जुटी पुलिस - Elections In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में वोटिंग (Voting In Muzaffarpur) से पहले उप मेयर प्रत्याशी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए. आधी रात तक जब घर नहीं लौटे तो परिजनों में अनहोनी की आशंका सताने लगी. हालांकि देर रात डिप्टी मेयर प्रत्याशी घर लौट आए. पढ़ें पूरी खबर.

उप मेयर प्रत्याशी रहस्यमयी तरीके से गायब
उप मेयर प्रत्याशी रहस्यमयी तरीके से गायब

By

Published : Dec 28, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 8:39 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव से पूर्व उप मेयर प्रत्याशी नीरज कुमार रहस्यमयी तरीके से गायब (Deputy Mayor candidate Neeraj Kumar disappeared) हो गए. इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी कि अचानक डिप्टी मेयर प्रत्याशी देर रात अपने घर लौट आए.

ये भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में अपहृत मुखिया प्रत्याशी झारखंड से सकुशल बरामद, 6 गिरफ्तार

डिप्टी मेयर प्रत्याशी गायब: शहर के देवी मंदिर के पीछे रमना मोहल्ला के रहने वाले उपमहापौर प्रत्याशी नीरज कुमार मंगलवार की शाम घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे. उप मेयर की पत्नी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, इस बात की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी जयंतकांत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इधर पुलिस के जांच में बीच प्रत्याशी देर रात घर लौट आए. बता दें कि आज इस क्षेत्र में मतदान भी जारी है.

1665 पदों के मुकाबले 11127 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव: बता दें कि द्वितीय चरण में हो रहे निकाय चुनाव में पदों की कुल संख्या 1665 है. जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529 पद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 68-68 पदों पर वोटिंग हो रही है. जिसके लिये लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 127 है. जिसमें 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल है.

बूथों पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल:अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की जानकारी, मतदाताओं की शिकायत के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1803- 457- 243 पर कॉल करके कोई भी समस्या की जनकारी राज निर्वाचन आयोग को दे सकते हैं.

30 दिसंबर को होगी काउंटिंग:बिहार नगर निकाय चुनाव का समापन दूसरे चरण की काउंटिंग के बाद हो जाएगा. 30 दिसंबर को मतों की गणना होगी. बता दें कि पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर को हुए थे और 20 दिसंबर को उसके नतीजे आ गए थे.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा से 9 लाख फिरौती के लिए अपहृत युवक नवगछिया से मुक्त, 2 गिरफ्तार

Last Updated : Dec 28, 2022, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details