बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के युवक की महाराष्ट्र में हत्या, शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम - Bihar News

बिहार के मुजफ्फरपुर के युवक की महाराष्ट्र में हत्या के बाद शव गांव पहुंचा है. गांव में शव आते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक महाराष्ट्र के नासिक में पंचर की दुकान चलाता था. 29 अप्रैल को अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन नासिक जाकर युवक का शव गांव लाया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 3:32 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के युवक की महाराष्ट्र में हत्या से घरवालों में कोहराम मचा हुआ है. बुधवार को युवक का शव गांव पहुंचा. युवक का शव पहुंचते हीं देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस युवक की हत्या से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी गांव की है. युवक की महाराष्ट्र के नासिक में हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जबसे परिजनों को इसकी जानकारी मिली है घर में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि मृतक नासिक में पंचर की दुकान चलाता था, जहां उसकी हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ेंःKhagaria News: सोता रहा होमगार्ड जवान.. चोरी हो गई राइफल और गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप

29 अप्रैल की हुई हत्याः मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी गांव के अनवर अली के बेटा गुलाम रब्बानी (25) के रूप में हुई है, जो नासिक में रहता था. परिजनों ने बताया कि वह नासिक में पंचर की दुकान चलाता था. अचानक सूचना मिली की 29 अप्रैल को कुछ लोगों ने गुलाम की चाकू मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के पास से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि गुलाम की किसी से दुश्मनी नहीं थी.

नासिक से लाया गया शवः मृतक के भाई जिलानी ने बताया कि उन्हें उनके एक परिचित ने कॉल करके इस घटना के बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद आनन-फानन में वो वहां गए. इसके बाद स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज कराया है. मृतक गुलाम शादीशुदा है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. हत्या की घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं. बुधवार की सुबह नासिक से युवक के शव को लाया गया है. जिसके बाद उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.

"मेरा भाई नासिक में रहकर पंचर की दुकान चलाता था. जहां किसी ने उसकी हत्या कर दी. वहां रहने लाला एक परिचित ने घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद वहां जाकर थाने में केस दर्ज कराया गया. शव को गांव लाया गया है, जहां सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है."- जिलानी, मृतक का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details