मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति समेत 9 ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है. यूपी के बाराबंकी में नन इंटरलॉकिंग के कारण सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, अवध समेत 9 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. आने वाले 10 जनवरी को 12204 अमृतसर-सहरसा गरीवरथ शाहजहांपुर सीतापुर बुढ़वल होकर जाएगी. हरदोई और लखनऊ में नहीं रुकेगी, शाहजहांपुर-बुढ़वल में इसका ठहराव होगा. वहीं 8 और 11 जनवरी को 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर होकर जाएगी, लखनऊ हरदोई में नहीं रुकेगी, बुढ़वल व शाहजहांपुर में ठहराव होगा.
9 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव: आज से 11 जनवरी तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति बुढ़वल-सीतापुर शाहजहांपुर होकर जाएगी. लखनऊ में नहीं रुकेगी, बुढ़वल में ठहराव होगा. आज से 11 तक 12558 सप्तक्रांति भी इसी मार्ग से चलेगी. ट्रेन 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 8 से 11 जनवरी तक छपरा,वाराणसी, लखनऊ, कानपुर से होकर जाएगी. सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बादशाहनगर-ऐशबाग में नहीं रुकेगी, वाराणसी और लखनऊ में इसका ठहराव होगा.