मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला टीचर फूट-फूटकर रो रही है और अपने स्कूल की प्राचार्य पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही हैं. टीचर ने बताया कि उसे स्कूल में प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे वह डिप्रेशन में चल रही है और इससे बेहद ही परेशान है. वीडियो जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के मुरा हरलोचनपुर पंचायत के एक प्राथामिक स्कूल का है. वीडियो में शिक्षिका सविता कुमारी ने आरोप लगाया कि उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें बोला जाता है कि आप स्कूल में क्यों आई, यहां टीचर की आवश्यकता नहीं है. शिक्षिका की माने तो उनसे कहा गया कि अब आप कहीं और चले जाएं.
ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में प्रमुख ने किया औराई कोकिलवारा विद्यालय का निरीक्षण
तरह-तरह से किया जाता है परेशानः शिक्षिका ने बताया कि स्कूल की प्रचार्य मुझे तरह-तरह से परेशान करती हैं. पहले तो कहा आप यहां क्यों आईं हैं. आपकी यहां कोई जरूरत नहीं है, आप यहां से चली जाएं. इतने के बाद भी मेरी प्रताड़ना नहीं रुकी. मुझे जबरन फील्ड में भी भेजा गया. इसके बाद से मैं फील्ड भी गई. घर-घर जाकर बच्चों के अभिभवकों से मिली. उनसे बात किया और बच्चों को स्कूल भेजने को कहा, ताकि बच्चे स्कूल में आकर पढ़ें. इसके बाद भी मुझे परेशान किया जाता है.