मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 37 पुलिसकर्मी निलंबित (37 Policemen Suspended in Muzaffarpur) किए गए हैं. दरअसल, पुलिस मुख्यालय से आए एटीएस के एडीजी ने देर रात जिले के शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके तक थानों का औचक निरीक्षण किया था. जहां उन्होंने थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों का परेड कराया गया था. इस दौरान कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए थे. अब मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत (Muzaffarpur SSP Jayant Kant) ने ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जब आधी रात को अचानक DGP पहुंचे हाजीपुर नगर थाना.. देखिए फिर क्या हुआ?
मुजफ्फरपुर में 37 पुलिसकर्मी निलंबित
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने एक औचक निरीक्षण किया गया था. जिसमें कुछ होमगार्ड के जवान, कुछ पुलिस के जवान और कुछ पुलिस ऑफिसर भी हैं. ये लोग उस दौरान ड्यूटी के दौरान थाने से गायब पाए गए थे. लिहाजा उन सभी की सूची तैयार की गई है. सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.