बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्परपुर के सोनू को मिलेगा राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार, पिता भी प्राप्त कर चुके हैं कई अवार्ड - National Garden Ratna Award

मुजफ्फरपुर के रहने वाले सोनू कुमार को राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार मिलेगा (Sonu will get National Garden Ratna Award). उन्हें साल 2023 का ये अवार्ड मिलेगा. सोनू के पिता को भी कृषि क्षेत्र में कई पुरस्कार मिल चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

सोनू को मिलेगा राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार
सोनू को मिलेगा राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार

By

Published : Jan 5, 2023, 8:21 PM IST

मुजफ्फरपुर:कहते हैं जहां चाह वहां राह, बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के मछही गांव के 21 वर्षीय युवा सोनू निगम कुमार ने जैविक खेती कर ऐसा नाम कमाया की उनका चयन राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार (National Garden Ratna Award) के लिए चयनित हो गया. सोनू बिहार से अकेले युवा हैं जिनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार को सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य का पुरस्कार, प्रेम कुमार बोले- ये अन्नदाता की मेहनत का नतीजा

सकरा के राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार:आगामी 28 मई को महाराष्ट्र के जलगांव में सोनू अपना पुरस्कार ग्रहण करेंगे. इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए सरकार द्वारा जारी पत्र मेल के माध्यम से सोनू को मिल चुका है. सोनू ने बताया की पिता के मौत के बाद सोनू का हौसला टूटने लगा था, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों और परिवार के लोगों ने सोनू का हौसला बढ़ाया. इसके बाद सोनू ने सोचा की अल्पशिक्षित रहते हुए जब पिता ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया था तो मैं क्यों नहीं. इसी सोच के साथ सोनू अपने पिता की तरह कृषि क्षेत्र में जुट गए.

सोनू के पिता भी प्राप्त कर चुके हैं कई पुरस्कार:बता दें कि सोनू के पिता दिनेश कुमार भी कृषि के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके थे. उनके पद चिन्हों पर चलते हुए सोनू जैविक खेती को आधार बनाकर थ्री लेयर पर खेती करना शुरू कर दिया. आज पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज सहित अन्य कई कॉलेजों के प्राध्यापक का सहयोग सोनू को लगातार मिल रहा है. निश्चित रूप से सोनू मुजफ्फरपुर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने का काम किए हैं. बता दे कि सोनू कुमार वर्तमान में बीएससी, एजी का कोर्स कर रहे हैं. इसके साथ ही वो वैज्ञानिक और जैविक खेती-बाड़ी पर भी जोर दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details