मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में एक सरकारी स्कूल की छात्रा ने कमाल कर दिखाया. जिले के एमआरएस हाईस्कूल की छात्रा सलोनी कुमारी ने जलकुंभी से सेनिटरी पैड बनाया (muzaffarpur saloni made sanitary pads) है. इस कारण नौंवी की छात्रा सलोनी के इस प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में किया गया है. सलोनी जिले के मनियारी की रहने वाली है.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद के छात्र ने अपने टैलेंट का मनवाया लोहा, ढूंढ निकाले 2 क्षुद्र ग्रह, NASA कर रहा सलाम
बाल विज्ञान कांग्रेस में हुआ है प्रोजेक्ट का चयनः एमआरएस हाईस्कूल की शिक्षिका अपर्णा कुमारी ने कहा कि सलोनी ने जो कमाल किया है, उस पर हमलोगों को गर्व है. सलोनी ने इस बात को गलत साबित कर दिया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती. उसने जलकुंभी से सेनिटरी पैड का निर्माण कर राष्ट्रीयस्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि नौंवी कक्षा की छात्रा सलोनी के इस प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में किया गया है. सलोनी ने मुजफ्फरपुर के जलीय क्षेत्रों से घिरे मनियारी और आसपास इलाकों में उगने वाले जलकुंभी का प्रयोग कर पैड बनाया है. वह सरकारी स्कूल एमआरएस हाई स्कूल की छात्रा है.