मुजफ्फरपुर:जिले में बुधवार कोपुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने बीते माह हुए पूर्व विधायक के कर्मचारी से हुए 26 लाख रुपये लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं पुलिस ने लूट की राशि, लूट में प्रयुक्त दो बाइक और एक लोडेड आर्म्स भी जब्त की है.
दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र में पिछले महीने पूर्व विधायक के कर्मचारी से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने 26 लाख रुपये लूट लिया था. इसके बाद लूट सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई. इसमें नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, अहियापुर प्रभारी, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर सोना प्रसाद, दो प्रशिक्षु डीएसपी, डीआईयू और विशेष पुलिस भी शामिल थी.
'चार अपराधी गिरफ्तार'
वहीं बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद एक-एक कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों में चिंटू कुमार उर्फ झब्बू, अमरजीत सहनी, पूजा देवी, अखिलेश पासवान और अजय कुमार बताए गए. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लाख 79 हजार नगद, दो बाइक, एक लोडेड पिस्टल, पांच मोबाइल, एक बोलेरो पिकअप, एक बोलेरो और तीन किलो गांजा भी बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस 'जांच में जुटी पुलिस'
एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही पुलिस ने लूट की राशि, लूट में प्रयुक्त दो बाइक और एक लोडेड आर्म्स भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. इसके आधार पर पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.