बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अचानक 8 मीटर धंस गई एप्रोच रोड, मुजफ्फरपुर- पूसा सड़क पर आवागमन ठप

मुजफ्फरपुर- पूसा रोड स्थित मुख्य सड़क अचानक धंस गई. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी. मुख्य सड़क के बीचों बीच करीब 8 फीट गड्ढे हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर- पूसा सड़क मार्ग अचानक 8 मीटर धंसा
मुजफ्फरपुर- पूसा सड़क मार्ग अचानक 8 मीटर धंसा

By

Published : Aug 30, 2021, 10:32 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित मुसहरी नरसिंहपुर चौक के पास सोमवार की शाम अचानक सड़क करीब 8 मीटर धंस (Road Collapsed) गई. जिससे कुछ देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल बन गया. दोनों तरफ से सड़क टूट कर दरारें पड़ गई. यह देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मुसहरी पुलिस मौके पर पहुंची. संबंधित विभाग को सूचना दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें : बाढ़ पीड़ितों का टूटा सब्र: मुखिया प्रतिनिधि का पकड़ा कॉलर, CO को 3 किमी पैदल घुमाया

मुजफ्फरपुर और आस पास के इलाकों में लगातार हो रही बरसात और बाढ़ की वजह से लोगों का दिनचर्या पूरी पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. ताजा घटना मुजफ्फरपुर- पूसा मार्ग की है. जहां मुसहरी थाना से करीब कुछ दूरी पर एक पूल के पास एप्रोच रॉड धंस गई. जिससे रोड पर करीब 8 फीट नीचे गड्ढा हो गया. जिस वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. वहीं, कुछ लोग सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं. वाहनों को फिलहाल दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है.

वहीं सड़क धंसने से लोगों को मुजफ्फरपुर आने या यहां से पूसा-समस्तीपुर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. अगर इसे जल्द ठीक नहीं किया गया तो लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी. बताया जा रहा है कि जिले में लगातर बारिश हो रही है. इससे सभी जगहों पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. मिट्टी बहुत गिली हो चुकी है. वहीं, बारिश के कारण मनिका मन में काफी पानी है. इसका दवाब भी बढ़ रहा है, बारिश और मनिका मन में दबाव बढ़ने से सड़क धंसने की वजह बताई जा रही है.

बता दें कि लगातार बारिश से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में जिले से गुजरने वाली तीनों नदियां उफान पर है. ऐसे में दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी फिर एक बार प्रवेश कर गया है. वहीं भारी वर्षा के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. इधर सोमवार की देर शाम मुजफ्फरपुर पूसा, समस्तीपुर मार्ग पर सड़क बीचो बीच धंस गई. इस दौरान पूरा रास्ता बंद हो गया है.

बता दें कि राज्य के 17 जिले बाढ़ (Flood in Bihar) से प्रभावित हैं. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) की ओर से दैनिक प्रतिवेदन के माध्यम से मिल रही जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली, भागलपुर, सारण, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधेपुरा के 86 प्रखंडों के अंतर्गत 525 पंचायत आंशिक अथवा पूर्ण रूप से प्रभावित हैं. 17 जिलों के 2202 गांव प्रभावित हैं, जिसमें लगभग 31.97 लाख की जनसंख्या प्रभावित है. बिहार में अब तक 43 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हुई है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: मुजफ्फरपुर में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details