बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के युवाओं ने किया धमाल, 'संपर्क भारत' ऐप से कर दी वीडियो संवाद की राह आसान - digital india

कोरोना काल में जहां वर्चुअल मीटिंग का दौर शुरू हो गया है. तो वहीं चाइनीज ऐप का बहिष्कार भी देश कर रहा है. ऐसे में बिहार के युवाओं ने ऐसा ऐप क्रिएट कर दिखाया है, जो एक बार में 170 लोगों को जोड़ सकता है.

संपर्क भारत ऐप
संपर्क भारत ऐप

By

Published : Aug 15, 2020, 4:22 PM IST

मुजफ्फरपुर:चाइनीज ऐप के बहिष्कार के बाद देशभर के लोग देसी ऐप की डिमांड करने लगे. ऐसे में कोरोना काल के दौरान वर्चुअल मीटिंग हो या वीडियो संवाद, सभी के लिए एक ऐप की तलाश भी शुरू हुई. इसमें ज्यादातर ऐप विदेशी हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले संतोष एंड टीम ने ऐसा देसी ऐप बनाया है, जो एक बार में 170 लोगों के साथ मीटिंग करने में सक्षम है.

ऑनलाइन मीटिंग की राह को स्वदेशी पहचान देने का ख्वाब देखने वाले संतोष श्रीवास्तव और उनकी टीम ने दिन रात एक कर 'संपर्क भारत' ऐप को बनाया है. संपर्क भारत के बारे में बताते हुए संतोष कहते हैं कि ये पूरी तरह देसी ऐप है और इसकी खास बात ये है कि इससे आपका डाटा कहीं भी लीक नहीं होगा. संपर्क भारत ऐप पूरी तरह फ्री है और इसमें विज्ञापन नहीं आने वाले.

देखें ये रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर पॉलेटेक्निक के छात्रों का धमाल
संतोष श्रीवास्तव और उनकी टीम के युवा राजकीय मुजफ्फरपुर पॉलिटेक्निक के छात्र हैं. इस ऐप को बनाने के लिए चार छात्रों की मेहनत, लगन, तपस्या काम आई है. इस ऐप को क्रिएट करने के बाद वीडियो संवाद की राह आसान हुई है.

गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है संपर्क भारत

कॉलेज का पूरा सहयोग
स्वदेशी ऐप को विकसित करने में मुजफ्फरपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के अध्यापकों की भी बड़ी अहम भूमिका रही है. विशेष रूप से इस ऐप को बनाने ओर उसको मार्केट में लाने में कंप्यूटर साइंस के निखिल कुमार ने महत्वपूरण भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details