बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में दिखी पुलिस की सख्ती, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चटकाई लाठियां

मुजफ्फरपुर में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई. साथ ही वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहन भी जब्त किए.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Aug 9, 2020, 2:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई. वहीं, इसे सफल बनाने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की सख्ती भी देखी गई.

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने खुली दुकानों को बंद कराते नजर आई. इसके आलावा बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई. साथ ही इस दौरान कई बाइक और ऑटो को भी जब्त किया गया.

डंडे चटकाती पुलिस
QTR प्रभारी ने दी जानकारी
क्यूटीआर प्रभारी सुनील रजक ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सप्ताह के दो दिन शानिवार और रविवार को मेडिकल और दूध की दुकानों को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. जो भी बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं. उनपर सख्ती बरती जा रही है. वहीं, जब्त किए गए वाहनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details