मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई. वहीं, इसे सफल बनाने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की सख्ती भी देखी गई.
मुजफ्फरपुर में दिखी पुलिस की सख्ती, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चटकाई लाठियां
मुजफ्फरपुर में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई. साथ ही वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहन भी जब्त किए.
muzaffarpur
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने खुली दुकानों को बंद कराते नजर आई. इसके आलावा बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई. साथ ही इस दौरान कई बाइक और ऑटो को भी जब्त किया गया.
क्यूटीआर प्रभारी सुनील रजक ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सप्ताह के दो दिन शानिवार और रविवार को मेडिकल और दूध की दुकानों को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. जो भी बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं. उनपर सख्ती बरती जा रही है. वहीं, जब्त किए गए वाहनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.