बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुलासा: मम्मी-पापा ने बेटी का कत्ल कर शव को तालाब में फेंका, फिर कराई अपहरण की FIR - Honor killing in Muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस ने मनियारी में हुए पूजा हत्याकांड (Pooja Murder Case) की गुत्थी सुलझा ली है. अपहरण कर हत्या करने का मामला जांच में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का निकला.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jul 13, 2021, 10:30 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस ने मनियारी थाने में दर्ज चर्चित पूजा हत्याकांड (Pooja Murder Case) की गुत्थी को आखिरकार सुलझा लिया. अपहरण और हत्या करने को लेकर दर्ज यह मामला ऑनर किलिंग (Honor Killing) का निकला. लड़की के माता और पिता ने ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया था.

ये भी पढ़ें-Saran Crime News: बहू ने फेंकी झाड़ू तो ससुर ने उतारा मौत के घाट

मृतक लड़की के माता और पिता ने घर में अपनी बेटी की हत्या कर शव को एक तालाब में फेंक दिया था. मामले की जांच में ये बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक युवती के माता और पिता दोनों को हिरासत में ले लिया है. इस मामले का खुलासा मुजफ्फरपुर के एएसपी सैयद मसूद इमरान ने किया.

सैयद इमरान मसूद, एएसपी, मुजफ्फरपुर

''इस मामले में मृतक युवती के पिता ने अपहरण और हत्या का केस दर्ज कराते हुए चार लोगों को नामजद बनाया था, लेकिन अब पुलिस की जांच में इस चर्चित हत्याकांड का राज बेपर्दा हो गया है. जहां अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर माता और पिता ने ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.''- सैयद इमरान मसूद, एएसपी, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: 3 पिस्टल और 60 गोली के साथ राजवर्धन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि 2 जून को मनियारी थाना में एक युवती अपने घर से गायब हो गई थी. जिसके बाद युवती के परिजनों ने इस संबंध में मनियारी थाने में युवती के अपहरण और हत्या की आशंका को लेकर एक प्राथमिकी (कांड संख्या163/21) दर्ज कराई थी. जहां बाद में युवती का शव कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक तालाब से बरामद किया गया था. बाद में घरवालों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए काफी हंगामा किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details