बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने हाईटेक गिरोह का किया भंडाफोड़, OLX पर बेचते थे लूट का बाइक

पुलिस के साथ-साथ आजकल अपराधी भी डिजिटली एडवांस हो गए हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस ने ओएलएक्स पर लूट का माल बेचने वाले ऐसे ही एक गिरोह को धर दबोचा है. इनके पास से कई बाइक और हथियार भी बरामद हुआ है.

हाईटेक गिरोह

By

Published : Jul 3, 2019, 3:13 AM IST

मुजफ्फरपुर: आज के डिजिटल दौर में लुटेरे भी लूट का माल ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं. सुनकर थोड़ा अटपटा लग सकता है. लेकिन यह हकीकत है. जी हां, मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लूट का माल ऑनलाइन कंपनी के जरिए सेल करता था.

हाईटेक गिरोह के बारे में जानकारी देते एसएसपी मनोज कुमार

कई माह से चल रहा था यह खेल
मुजफ्फरपुर पुलिस ने आज एक ऐसे ही गिरोह का उद्भेदन किया है. यह गिरोह पहले बाइक लूटती थी. फिर लूट की बाइक ओएलएक्स पर बेचता. इस कार्य में गिरोह के सदस्य कई महीने से लगे हुए थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली.

एसएसपी मनोज कुमार

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने बिछाया जाल
गुप्त सूचना के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने एक स्पेशल टीम गठित कर जाल बिछाना शुरू कर दिया. मौके की तलाश में लगी पुलिस ने आखिरकार गिरोह को दबोचने में कामयाब हो गई. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से चार मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, तीन गोली और कई नंबर प्लेट्स बरामद हुआ है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details