मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को सदर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि एक ट्रक से अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है.
मुजफ्फरपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार - police arrested two with foreign liquor
पुलिस ने ट्रक की रूटीन जांच की जिसमें उनके होश उड़ गए. जांच में पाया गया कि ट्रक में नमकीन की आड़ में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है. पुलिस ने ट्रक के साथ शराब जब्त कर चालक और खलासी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया.
नमकीन की आड़ ले जा रहे थे शराब
शनिवार की सुबह पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में जुटी थी. उसी दौरान चेकिंग रूट से आ रही एक ट्रक को शक के आधार पर रोका गया. जांच में ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में नमकीन लोड है जिसे मुजफ्फरपुर पहुंचाया जाना है. पुलिस ने ट्रक की रूटीन जांच की जिसमें उनके होश उड़ गए. जांच में पाया गया कि ट्रक में नमकीन की आड़ में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है. पुलिस ने ट्रक के साथ शराब जब्त कर चालक और खलासी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया.
'गिरफ्तार आरोपी उत्तराखंड निवासी'
मामले में सब इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक साकिर और खलासी पप्पी दोनों उत्तराखंड कतिमा के निवासी हैं. वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.