बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बढ़ाई गश्ती, अलग-अलग जगहों से 3 अपराधी गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर एसपी सिटी राजेश कुमार

मुजफ्फरपुर पुलिस अगल-अगल क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पकड़े गए तीन अपराधियों में कुख्यात अपराधी शिवम कुमार दरभंगा का रहने वाला है. जिस पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच मुकदमे दर्ज हैं.

criminals
तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2020, 9:30 PM IST

मुजफ्फरपुर:विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पुलिस ने शहर में गश्ती बढ़ा दी है. गश्ती के दौरान पुलिस ने गायघाट, औराई और अहियापुर थाना क्षेत्रों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, स्मैक और कारतूस बरामद किया है.

अवैध हथियार बरामद

पुलिस ने चलाया अभियान
बिहार विधानसभा नजदीक है, जिसको लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस अगल-अगल क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पकड़े गए तीन अपराधियों में कुख्यात अपराधी शिवम कुमार दरभंगा का रहने वाला है. जिस पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच मुकदमे दर्ज हैं.

मुजफ्फरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार.

तीन अपराधियों को भेजा जेल
वहीं, इस पूरे मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव नजदीक होने के नाते क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी करने का काम किया जा रहा है. ताकि अपराध को रोका जा सके. तीनों अपराधी को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details