बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 48 घंटे में बरामद हुआ अपहृत छात्र, 13 गिरफ्तार - muzaffarpur police arrested thirteen criminals

मुजफ्फरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर शिवहर जिले के तरियानी से अपहृत छात्र को बरामद कर लिया. पुलिस ने कुल 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

muzaffarpur police
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2020, 10:31 PM IST

मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर शिवहर जिले से अपहरण छात्र की बरामदगी कर ली है. पुलिस ने किडनैपिंग में शामिल 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अपहृत छात्र के साथ 13 अपराधी गिरफ्तार
अपराधियों ने बीते रविवार को साहेबगंज के जिराती गांव से एक छात्र को अगवा कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.मुजफ्फरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र की बरामदगी कर ली है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला है कि आपसी विवाद में रिश्तेदारों ने अपहरण की साजिश रची थी. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.

मुजफ्फरपुर पुलिस.

पुलिस टीम गठित
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में अपहरण की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने सिटी एसपी के नेतृत्व में चार विशेष पुलिस टीम का गठन किया. विशेष पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर और शिवहर जिले में ताबरतोड़ छापेमारी कर अपहृत छात्र के साथ 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बरामद हुआ अपह्रत छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details