बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी कामयाबी: कारोबारियों से रंगदारी वसूलने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार - आजाद हिंद फौज

ये अपराधी मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर और सीतामढ़ी में बड़े-बड़े व्यवसायियों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने दो बंदूक, एक पिस्टल, चार कट्टे, गोलियां और मोबाइल बरामद.

मुजफ्फरपुर पुलिस
मुजफ्फरपुर पुलिस

By

Published : Feb 9, 2020, 8:07 AM IST

मुजफ्फरपुर: यहां की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आजाद हिंद फौज के आधा दर्जन सक्रिय सदस्यों को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में घटना को अंजाम दिया गया है.

दरअसल, जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरसेर गांव से जिला पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी टीम ने आजाद हिंद फौज संगठन के छह सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है. इन सभी के पास से दो बंदूक, एक लोडेड पिस्टल, चार लोडेड कट्टा, दो लूटी गई बाइक और कई मोबाइल फोन बरामद हुआ है. ये अपराधी सरकारी और निजी संस्थानों से लेबी वसूलने का काम करते थे.

मुजफ्फरपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

SSP ने दी जानकारी
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि ये अपराधी मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर और सीतामढ़ी में बड़े-बड़े कारोबारियों को अपना शिकार बनाते थे. साथ ही लेबी वसूलते थे. उन्होंने ये भी बताया कि अगर कोई लेबी देने से मना करे तो उन्हें जान से मार देते थे.

उत्तर बिहार में गैंग का आतंक
एसएसपी ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. इस गैंग के कई और सदस्य होने की जानकारी मिली है, जिनकी छापेमारी जारी है. बता दें कि आजाद हिंद फौज एक आपराधिक संगठन है. जिसका आतंक उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में है. यह संघटन उत्तर बिहार में कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details