मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस ने हाईवे पर बाइक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा है. इनके पास से लूट की 8 बाइकें, दो पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और 30 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने लुटेरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी की 8 बाइकों समेत 4 गिरफ्तार - muzaffarpur news
हाईवे पर लूट की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था. इस टीम ने बाइक लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया था.
लुटेरों का यह गिरोह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथियार के बल लूट की वारदात को अंजाम देता था. मुजफ्फरपुर की बोचहा थाने की विशेष टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. लूटी हुई बाइकों को गिरोह के सदस्य सस्ते दामों में आसपास के इलाकों में बेच देते थे.
मुख्य सरगना की तलाश जारी
इस बाबत मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस गिरोह में कुछ और भी सदस्य शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी लागतार जारी है. वही पकड़े गए अपराधियो ने हाल ही में सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में भी एक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में भी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.