मुजफ्फरपुर:जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को हथियार और गांजे के साथ गिरफ्तार कर एक हत्याकी साजिश को विफल करने में सफलता हासिल की है. दरअसल, सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी पैक्स अध्यक्ष प्रज्ञा कुमारी के पति और कुख्यात बबलू त्रिवेदी की हत्या की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन में गिरा भाव तो किसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, ट्रैक्टर से कुचला
चार अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने मौके से दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, दो किलो गांजा भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारागार में बंद खालिद हसन और सुजित कुमार ने बबलू त्रिवेदी की हत्या की योजना बनाई थी.
पुलिस ने हथियार किए बरामद अपराधियों के मंसूबों पर फिरा पानी
हत्या की योजना को लेकर खालिद हसन ने अपने भांजे मोनौर हुसैन के माध्यम से दो लाख रुपये अपराधी मनोज कुमार को दिए थे. जिसके बाद अपराधी मनोज कुमार ने बेगूसराय से दो शूटर को मुजफ्फरपुर बुलवाया था. जिसके बाद मनोज कुमार और शूटरों ने बबलू त्रिवेदी को मारने के लिए कई बार रेकी भी की थी. जिसकी भनक पुलिस के वरीय अधिकारियों को समय से पहले ही लग गयी.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः निजी अस्पतालों की मनमानी और कालाबाजारी को रोकने के लिए विशेष धावा दल का गठन
हथियार और गांजा भी बरामद
आनन-फानन में सिटी एसपी और टाउन डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर बड़ी घटना को विफल करते हुए चार अपराधी को धर दबोचा है. जिसमें मनोज कुमार, मोनौर हुसैन, दीपांशु श्रीवास्तव और गोलू शामिल हैं मामले में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को हथियार और गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.