मुजफ्फरपुर: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मी चौक के सुधा डेयरी के पास से एटीएम फ्रॉड गिरोह का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना पप्पू सहनी और उसके अन्य साथियों को हथियार के साथ धर दबोचा है.
पकड़े गए पप्पू सहनी की निशानदेही पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की और पिस्तौल के साथ एक युवक को धर दबोचा. बता दें कि ये कार्रवाई सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई.
एटीएम फ्रॉड का सरगना गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सिटी एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने करवाई की गई. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान एटीएम फ्रॉड के सरगना सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी 100 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
मुजफ्फरपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट SSP ने दी जानकारी
एसएसपी ने कहा कि यह गिरोह हथियार की तस्करी और ड्रग के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड का रहने वाला है. बता दें कि पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, एक 9 एमएम की पिस्टल, दो 7.62 एमएम पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 13 कारतूस, डेढ़ किलो चरस, 12 बोर की एक बंदूक, दो बाइक, एटीएम कार्ड, मोबाइल, एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन, एक लैपटॉप, सोने की चेन और अंगूठी सहित 33 लाख 56 हजार 200 नगद बरामद किए हैं.