मुजफ्फरपुर: बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस ने कमर कस ली है. पिछले 24 घंटे में अहियापुर और सरैया थाना क्षेत्र से कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों थाना क्षेत्र से 8 अपराधियों को हथियार समेत अन्य सामानों के साथ धर दबोचा है .
''जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लीची के बगीचे में शराब और हथियार के साथ जुटे पांच युवकों को पकड़ा गया है. जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो तुरंत मौके पर छापेमारी की गई. जिसमें पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवकों में से अमित कुमार के पास से एक देसी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, अन्य युवकों के पास से 9 सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है. यह सभी एक जनप्रतिनिधि की हत्या की साजिश रच रहे थे. जयन्त कांत, एसएसपी