मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में इन दिनों बदमाशों का तांडव जारी है. जिले में अपराधी लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस इन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस ( Bihar Police) ने दो अलग-अलग मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार ( Arrested ) किया है.
ये भी पढ़ें: भेड़ लूटने वाले 9 अंतरराज्यीय लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने सभी अपराधियों के पास से मादक पदार्थ और अवैध हथियार भी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने पिछले दिनों हाइवे पर से लूटे हुए पिकअव वैन और बाइक भी बरामद किया है.
मुजफ्फरपुर के डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बोचहां थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर हाईवे पर सक्रिय लुटेरे गैंग के छह अपराधियों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई पुलिस ने बोचहा थाना क्षेत्र के काशीरामपुर गांव में की. जहां पुलिस ने मुजफ्फरपुर दरभंगा हाईवे पर लूटी गई पिकअप वैन के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच किलोग्राम गांजा और एक देसी कट्टा बरामद की है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस की टीम ने मुजफ्फरपुर दरभंगा हाईवे पर लूटकांड में शामिल 2 अपराधियों को गांजा और लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ जिले के बोचहा, गायघाट और अहियापुर थाने में लूट और छिनतई के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि यह गिरोह मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन पर सक्रिय था. इनके गिरफ्तारी से बहुत हद तक हाईवे पर लूट और छिनतई की घटनाओं में कमी आएगी. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:लोन पर लिए ऑटो का किस्त नहीं चुका पाया तो बन गया लुटेरा, पुलिस ने ऐसे दबोचा