मुजफ्फरपुर: दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ (Drugs) की तस्करी बिहार में लगातार की जा रही है. इन्हीं में से एक गांजा तस्कर (Ganja Smugglers) गिरोह भी काफी सक्रिय है. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु चौक के पास पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ दो महिला और तीन पुरूष तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-कटिहार में 7 दिनों के अंदर तीसरी बार पकड़ाया लाखों का गांजा, 1 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पूछताछ में पता चला कि वे गांजा की खेप को आंध्रप्रदेश से लेकर आ रहे थे. गिरफ्तार शातिरों में पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना इलाके के मिथुन कुमार यादव और फैयाज आलम, मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना के महंथ मनियारी निवासी लालबाबू सहनी, रीता देवी और मलहार देवी शामिल हैं.
थानेदार ने बताया कि थाने में लाकर गिरफ्तार तस्करों से काफी देर तक पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर पटना पहुंचे थे. इसके बाद बस के जरिए मुजफ्फरपुर के रामदयालु चौक पहुंचे. यहां से उन्हें महंथ मनियारी स्थित किसी महिला के घर जाना था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उनकी सारी योजनाओं को नाकाम कर दिया. ये सभी तस्कर पहले से ही इस धंधे में संलिप्त हैं.