मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अपराध की योजना बनाते 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरूराज थाना क्षेत्र के भदोरिया मोड़ के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अपराधियों की तलाशी के दौरान तीनों के पास से पुलिस को एक पिस्तौल, दो देसी कट्टा और आठ गोली बरामद हुई है.
गिरफ्तार अपराधी और बरामद हथियार तीनों अपराधियों की हुई पहचान
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों की पहचान साहिबगंज थाना क्षेत्र के राज्यपुरा गांव निवासी शशि ठाकुर के पुत्र नितिन कुमार, साहेबगंज थाना क्षेत्र के बलथी गांव निवासी दीनानाथ सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार और बरूराज थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी जाकिर अंसारी के पुत्र मोहम्मद इमाम के रूप में हुई है.